चक्रधरपुर, मई 17 -- आनंदपुर।सांसद जोबा माझी और स्थानीय विधायक जगत माझी ने शनिवार को आनंदपुर प्रखंड में चार पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सभी सड़कें डीएमएफटी फंड से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा निर्माण कराया जाएगा। शिलान्यास के मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा आज का दिन आनंदपुर प्रखंड के लिए खास है। अन्य प्रखंडों की अपेक्षा आनंदपुर विकास के मामले में थोड़ा पीछे हैं। लेकिन चार सड़कों के निर्माण के बाद यहां के विकास को रफ्तार मिलेगी। सांसद ने बताया सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र समेत मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ने की दिशा में कार्य किये जा रहे है। उन्होंने बताया सड़क निर्माण के अलावा अन्य विकास के कार्यों को भी धरातल पर उतारा जा रहा है। वहीं विधायक जगत माझी ने कहा ग्रामीण सड़कों के निर्माण को लेकर वह गंभीर है...