हिन्दुस्तान टीम, जनवरी 22 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि श्वेत क्रांति से बिहार में समृद्धि आएगी। इसीलिए एक कार्ययोजना बनाकर राज्य में डेयरी व्यवसाय को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। यही नहीं राज्य के सभी गांवों में दुग्ध उत्पादन समितियों का गठन किया जाएगा। इन सबसे एक ओर जहां बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी। इससे लोगों के जीवन में समृद्धि आएगी। मुख्यमंत्री समृद्धि यात्रा के क्रम में गुरुवार को सीवान जिले में थे। यहां उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मैरवा के प्रांगण में सीवान जिले की 202 करोड़ रुपये की लागत से कुल 71 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 157 करोड़ रुपये की 40 योजनाओं का शिलान्यास एवं 45 करोड़ रुपये की 31 योजनाओ...