जामताड़ा, जुलाई 30 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जामताड़ा में 50 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए काफी कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग संवेदनशील विभाग है,लेकिन हमारे विपक्ष के लोग इसे मजाक में लेते हैं। हमारा झारखंड पहाड़ी, पठारी ,जंगली इलाका है। जहां एंबुलेंस नहीं जा सकता है। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हर गांव में 1500 स्ट्रेचर उपलब्ध कराया जाएगा और एक व्यक्ति को नौकरी पर रखा जाएगा। जो मरीज को खटिया पर ना लाकर स्ट्रेचर पर रखकर एंबुलेंस तथा अस्पताल तक ले जाएंगे। इस दौरान उन्होंने भानु प्रताप शाही पर कहा कि वह विदेशी है।उन्हें यहां की गरीबी के बारे में क्या पता है। जब वह स्वास्...