चाईबासा, सितम्बर 14 -- नोवामुंडी, संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक की चाईबासा क्षेत्र की क्षेत्रीय प्रबंधक कविता कुमारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि ग्रामीणों तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। हर गांव तक वित्तीय सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा नोवामुंडी प्रखंड के दूधबिला पंचायत भवन में वित्तीय समावेशन विशेष शिविर लगाया गया। इस शिविर का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक की नोआमुंडी शाखा द्वारा किया गया था। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण जनता को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना, निष्क्रिय खातों को सक्रिय करना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पंजीकरण कराना तथा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना था। इस प्रयास में आरईं-केवाईसी 3000 से अधिक हुआ। मौके पर भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम रंजन प्र...