चित्रकूट, मई 14 -- चित्रकूट, संवाददाता। एसपी अरुण सिंह ने पुलिस कार्यालय में थाना व चौकियों में तैनात बीट पुलिस अधिकारियों की बीट बुक चेक की। निर्देश दिए कि हर गांव के प्रत्येक शातिर की पूरी जानकारी पुलिस बीट अधिकारी को होना जरुरी है। इसके साथ ही गांवों के संभ्रांत लोगों के नाम भी अपनी बीट बुक में दर्ज रखें। उन्होंने बीट पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बताते हुए कहा कि रोजाना अपने क्षेत्र में भ्रमण जरुर करें। मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए हर तरह की जानकारी उनसे लेते रहें। बीट प्रणाली को सुदृढ़ बनाए रखने की बहुत ही जरुरत है। इससे कानून व्यवस्था एवं अपराध पर नियंत्रण होता है। एसपी ने पुलिस हल्कों एवं बीट व्यवस्था में दिए गए निर्देशों के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया। बीट अधिकारियों के कर्तव्य एवं अधिकारों की जानकारी दी। एसपी ने ग्रा...