बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- नगरनौसा प्रखंड कार्यालय के पास रंगोली बनाकर किया जागरूक फोटो: नगरनौसा रंगोली-नगरनौसा प्रखंड कार्यालय के गेट के पास सोमवार को रंगोली बनाकर जागरूक करते कर्मी। नगरनौसा, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के गेट के पास सोमवार को रंगोली बनाकर लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए जागरूक किया गया। सिटीजन फीडबैक एक की जानकारी देकर लोगों को इसमें अपना फीडबैक अपलोड करने की अपील की गयी। बीडीओ ओमप्रकाश ने कहा कि हर गांव की स्वच्छता, हर नागरिक की जिम्मेवारी है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की शुरुआत की गयी है। इसमें गांवों की साफ-सफाई की परख की जाएगी। आमलोगों की राय ली जाएगी। इसी के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर गांवों की रैंकिंग जारी की जाएगी। लोगों के फीडबैक के अनुसार गांवों को अ...