हरदोई, नवम्बर 29 -- हरदोई। जिला प्रशासन ने गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विशेष महाअभियान की शुरुआत की है। अभियान के अंतर्गत रविवार को जनपद के प्रत्येक गांव और प्रत्येक वार्ड में एसआईआर सुगमता कैंप लगाया जाएगा। बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे साथ ही महिलाओं की विशेष टोलियां घर-घर जाकर मतदाताओं को बुलावा देंगी और आवेदन पत्र भरवा कर तुरंत जमा कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि 30 लाख 19 हजार 415 मतदाताओं वाले हरदोई जिले में अब तक 16 लाख 67 हजार मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म जमा होकर डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अभी भी 18 लाख 27 हजार मतदाताओं के आवेदन पत्र लंबित हैं, जिन्हें तेजी से निस्तारित करने के लिए यह महाअभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...