बागपत, जुलाई 7 -- बड़ौत, संवाददाता। शहीद शाहमल क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचे पूर्व रणजी एवं आईपीएल खिलाड़ी अनुरीत सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इन दौरान उन्होंने ईवीसीएल लीग का भी ऐलान किया। किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल टीमों के पूर्व खिलाड़ी अनुरीत सिंह रविवार को शहीद शाहमल क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचे। उनके आगमन पर क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रतीक तोमर द्वारा स्वागत किया गया। खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। अनुरीत सिंह ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के टिप्स देते हुए क्रिकेट पिच पर उनके साथ बैटिंग भी की। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता के समय ईपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग (ईवीसीएल) के लॉन्च की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह एक फ्रेंचाइज़ी आधारित टी20 टूर्नामेंट होगा जिसका उद्देश्य देशभर क...