बदायूं, अक्टूबर 9 -- बदायूं, संवाददाता। सदर विधानसभा बदायूं में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों तथा शेष पात्र लाभार्थियों के लिए निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर लगाया गया। सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर गरीब को बेहतर उपचार दिलाने की गारंटी ली है और पांच लाख रुपये तक का फ्री उपचार दिया जा रहा है। बुधवार को अपने कैंप कार्यालय पर शिविर का विधिवत उद्घाटन नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने किया। आग्रह किया, 10 अक्तूबर तक चलने वाले इस शिविर में अधिक से अधिक 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तथा शेष पात्र लाभार्थी पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं और इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त करें। क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील भी की। शिविर के प...