कन्नौज, फरवरी 7 -- कन्नौज, संवाददाता। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत एक-एक टंकी का निर्माण कार्य कम्पलीट करें। पहले ग्राम पंचायत फिर बाद विकास खण्ड इसके बाद जिला स्तर पर सारे काम पूरे किए जाए। इस तरह से काम करें कि किसी एक विकास खण्ड में टंकी का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण करें। उसके बाद अन्य विकास खण्डों में इसी प्रकार कार्य किया जाये। तभी टंकी का निर्माण कार्य सम्पूर्ण रूप से पूर्ण होगा।यह बात सूबे के सिंचाईं एवं जल संसाधन, लद्यु सिंचाईं, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सर्किट हाउस में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि प्रत्येक गरीब के घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचे। बिना किसी भेदभाव के सरकार प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल मुहैया करा रही है। छिबरामऊ में सिचाईं विभाग के गेस...