बाराबंकी, जनवरी 30 -- बेलहरा। भाजपा सरकार ने हर गरीब का इलाज संभव हो इसलिए पांच लाख रुपए तक के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया। हर गरीब के सर पर छत हो इसलिए प्रधानमंत्री आवास दिए जा रहे हैं। इस कड़ाके की ठंड में लोगों को तकलीफ ना हो इसलिए सरकार ने जगह-जगह पर कबल वितरण का कार्यक्रम कर रही है। यह बात क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने बिहुरा चौराहे के समीप कबल वितरण कार्यक्रम में कही। इस दौरान तीन दर्जन ग्राम पंचायत से 400 लोगों को कंबल दिया गया। इस मौके पर एसडीम फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा, विपिन सिंह, रामचंद्र वर्मा, सहित सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...