जहानाबाद, नवम्बर 6 -- कृषि कर्मियों ने भी वोटर जागरूकता अभियान में बंटाया हाथ, लिया संकल्प जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आसन्न विधानसभा चुनाव में इस दफे वोटिंग परसेंटेज में पूर्व के सभी रिकार्ड तोड़ने के लिए जिला प्रशासन पूरी जोर लगा रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को वोटरों के जागरूकता में एकजुट होकर लगा दिया गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को स्वीप कोषांग द्वारा जिला कृषि कार्यालय सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र मखदुमपुर, घोसी एवं जहानाबाद के कृषि सलाहकारों की सहभागिता रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर समाहर्ता सह जिला स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने की। कार्यक्रम में जिला स्वीप आइकॉन सह डीपीओ नमामि गंगे अमित कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी संभावना एवं उप ...