विशेष संवाददाता, जुलाई 6 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 9 जुलाई को प्रदेश में एक दिन में 37 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे। योगी सरकार इस दरम्यान न केवल पौधे रोपने का बल्कि जनसहभागिता का भी कीर्तिमान स्थापित करेगी। जनप्रतिनिधियों व किसानों से लेकर विद्यार्थियों और संस्थाओं तक को इस अभियान से जोड़ने का पूरा प्लान तैयार किया जा चुका है। वन विभाग ने भी सभी से अपली की है कि वे पेड़ लगाने के बाद उसकी तस्वीरें अपलोड करें और पौधों के संरक्षण में भी भूमिका निभाएं। पौधरोपण अभियान-2025 के मिशन निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि सभी से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण की अपील की गई है। विभाग की वेबसाइट पर लोग पौधरोपण की तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं। उन्हें क्यूआर कोड स्कैन करके भी फोटो अपलोड करने की सुविधा दी गई है। अभियान से समाज के हर तबके ...