जहानाबाद, दिसम्बर 13 -- सात निश्चय एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिला विकास पदाधिकारी स्मृति कुमारी के द्वारा शनिवार को सरकार के सात निश्चय योजनाओं तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में की गई। बैठक में सात निश्चय योजना अंतर्गत संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना में लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त आवेदनों 100 प्रतिशत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अस्वीकृत आवेदन की संख्या कम रहने के कारण खेद व्यक्त किया गया। स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना में केवाईपी पोर्टल पर हस्तांतरित आवेदनों के आवेदकों को शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया...