गंगापार, दिसम्बर 13 -- विकास खण्ड बहरिया क्षेत्र के कमलानगर में स्थित पं दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं कॅरियर मेले का आयोजन हुआ। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि पीएन सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक ने दीप प्रज्जवलित करके मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्र्यपण किया। उसके बाद उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही सफलता की मुख्य सीढ़ी है आप किसी भी क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं तो शिक्षित होना अतिआवश्यक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को प्रेरित किया कि आप सभी लोग छात्र/छात्राओं को अच्छी सी अच्छी शिक्षा प्रदान करें। जिससे भविष्य में ये बच्चें विद्यालय के साथ आप लोगों का भी नाम रोशन करें। वार्षिकोत्सव में छात्र/छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने ...