समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- विद्यापतिनगर। सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में लोगो के लिए विकास का काम कर रही है। पूरे विश्व में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और देश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की तरक्की से लोग अचंभित हैं। उन्होंने कहा कि पहले इसी मऊ बाजार के लोग व व्यवसायी दहशत में जीते थे। अब अपना धंधा का विस्तार कर रहे है। प्रखंड के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह के दौरान वे संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान करीब तीन दर्जन लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने की। वहीं संचालन कुंदन कुमार ने किया। इससे पूर्व मंत्री ने वृंदावन गांव के राजू सिंह के पिता स्व. डॉ. विजय सिंह के निधन एवं साहिट के शंकर ...