हरिद्वार, मार्च 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक देश की महिलाएं परचम लहरा रही हैं। रोशनाबाद स्थित लाइब्रेरी हॉल में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अधिवक्ता परिषद ने एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित गोष्ठी में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनीता जोशी ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं का योगदान बढ़ रहा है। मेडिकल, पायलट, खेल,राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक व कई क्षेत्रों में परचम लहरा रही है। विशेष अतिथि समाजसेवी कमला जोशी ने कहा कि प्रत्येक महिला अपने दायित्व व कर्तव्यों का निर्वाह बहुत ही जिम्मेदारी से निभा रही है। प्रत्येक परिवार की सबसे मजबूत कड़ी के रूप में जैसे एक मां,पुत्री व बहन के तौर पर सशक्त योगदान दे रही है। गोष्ठी की अध्यक्षता महिला प्रमुख अधिवक्ता परिषद शिवानी बंसला व जिला मंत्री तोषी...