चंदौली, अक्टूबर 8 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद बलुआ स्थित बाल्मीकि इंटर कालेज के खेल मैदान पर बुधवार को मिशन शक्ति के अन्तर्गत मंगलवार की शाम को बालिकाओं को जागरूक करने के लिए बलुआ पुलिस और मिशन शक्ति टीम बलुआ की ओर से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सौ से चार सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाली बालिकाओं को मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी और बलुआ एसओ अतुल कुमार ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही मिशन शक्ति के अंर्तगत जागरूक किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज महिलाएं और छात्राएं हर क्षेत्र में आगे हैं। उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचानने की जरूरत है। दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया। सभी बालिकायें मिशन शक्ति अभियान की टी शर्ट पहनकर दौड़...