अमरोहा, नवम्बर 19 -- हसनपुर, संवाददाता। भारत महिला शक्ति का देश रहा है। शिक्षा, विज्ञान, राजनीति, सामाजिक सुधार व पुलि-प्रशसनिक पदों पर महिलाएं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि महिलाओं को सपोर्ट करें। नगर के सत्यप्रकाश लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए अपर जिला अधिकारी राजस्व गरिमा सिंह ने उक्त बात कही। उन्होंने देश में महिलाओं की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बेटी बचाओ-बेढ़ी पढ़ाओ, मुद्रा योजना, कौशल विकास कार्यक्रम आदि चला रखे हैं, जिनका भरपूर लाभ मिल रहा है। अपील करते हुए कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिला को भी इन योजना का लाभ मिलना ...