मेरठ, मई 20 -- मेरठ। मेरठ कॉलेज में सोमवार को कंम्यूटर साइंस विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं इसकी चुनौतियां विषय पर बनारस विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विशेषज्ञ प्रो. राखी गर्ग ने गहन मंथन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया को अभूतपूर्व गति से बदल रहा है, और भारत भी इससे अछूता नहीं है। कृषि से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा से लेकर प्रशासन तक भारत के विभिन्न क्षेत्रों में एआई का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। एआई मॉडल का उपयोग तपेदिक और डायबिटिक रेटिनोपैथी जैसी बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जा रहा है, वह भी तेज और अधिक सटीक तरीकों से हो रहा है। मेरठ कॉलेज में कंप्यूटर विभाग के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि ई-कॉमर्स और वित्तीय संस्थान भी ग्राहक सेवा, धोखाधड़ी की पहचान और सिफारिश प्रणाली में एआई पर निर्भर हो गए हैं...