वाराणसी, जून 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संत अतुलानंद आवासीय विद्यालय होलापुर में 100 बटालियन यूपी कॉलेज एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से शुरू हुआ। उद्घाटन कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश रोशन ने किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी देश के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करती है। हमारा लक्ष्य राष्ट्र की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहने के लिए संगठित प्रशिक्षित युवाओं को तैयार करना है। डिप्टी कैंप कमांडेंट संजेश राय ने बताया कि सफलता की एकमात्र कुंजी अनुशासन है। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान होने वाली गतिविधियों का सूक्ष्म निरीक्षण किया जाएगा ताकि कैडेटों को उनके कौशल और क्षमता के अनुसार उचित मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान किया जा सके। एनसीसी अधिकारी देवनारायण सिंह ने कहा कि एनसीसी न केवल शारीरिक और मानसिक विकास बल्कि नेतृत्व क्...