रुडकी, अगस्त 31 -- जाट समाज सेवा समिति की ओर से रविवार को समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने शिक्षा पर बल देने के साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील की। नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों एवं समिति पदाधिकारियों ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मधु सिंह, देवपाल राठी, नरेश बालियान, रोहित राणा, ललित चौधरी, रोहित राणा, विनय बालियान, नागेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, अमर पवार, हिमांशु चौधरी, विजेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र, दीपक राठी, मोहित राठी आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...