रुडकी, सितम्बर 29 -- आईआईटी कर्मचारी स्पोर्ट्स क्लब रुड़की की ओर से संस्थान खेल मैदान में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित वॉलीबॉल, एथलीट, बास्केटबॉल, चैस, ताश, शॉट पुट आदि खेलों का आयोजन किया गया। संस्थान के चिकित्सक डॉ. राव फरमान खान की अध्यक्षता तथा मानपाल शर्मा के संचालन में समारोह शुरू किया गया। समारोह में अतिथियों ने कहा कि खेल भावना हमारे जीवन में प्रतिस्पर्धा से हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का जज्बा पैदा करती ही है। साथ ही हमें परस्पर सद्भाव व राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बांध कर चलना भी सिखाती है। समारोह में आईआईटी कोच ठाकुर दलजीत सिंह, डॉ. विभु शर्मा, सुभाष सैनी, शिव कुमार सिंह, अरविंद कपिल, विजय पाल सिंह, सीताराम शर्मा, लेखराज, रवि मोहन, सागर गर्ग, अंकित सैनी, अनिल शर्मा, राजीव हुड्डा, चौधरी सेठपाल सिंह, स्पोर...