हरिद्वार, मार्च 8 -- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हरिद्वार लेडीज क्लब की ओर से नेहरू युवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया। मेयर किरन जैसल ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। कहा कि महिलाओं को उत्थान के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे समाज को एक नई दिशा और दशा मिलती रहे। नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कि शुभकामनाएं दी। कहा कि महिला दिवस का उद्देश्य तभी पूरा होता है, जब हम समाज में आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ी कम से कम एक महिला को सशक्त कर सकें। डॉ. संध्या शर्मा और डॉ. सुजाता प्रधान ने कहा कि हमें समाज में आगे बढ़ने के लिए तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन माता-पिता ने हमेशा हमारा साथ दिया। इससे इस मुकाम पर पहुंची हैं।...