पटना, सितम्बर 14 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता बिहार के हर क्षेत्र और सभी वर्गों का विकास है। इसी क्रम में पूर्णिया की धरती पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होने वाले कार्यक्रम विकास और विश्वास का नया संदेश लेकर आएगा। सीमांचल के लोगों की वर्षों पुरानी आकांक्षाओं को केंद्र की मोदी सरकार ने गंभीरता से लेते हुए जिस प्रकार नई योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणा की है, उससे यह साफ है कि आने वाले समय में पूर्णिया ही नहीं, पूरा सीमांचल विकास का नया अध्याय लिखेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...