त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव, मार्च 11 -- उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था। साफ-सुथरा व स्वच्छ और पेड़ों व पौधों से भरा हरा-भरा परिसर। हर क्लास में टीवी यानि स्मार्ट क्लास। हर क्लास में साउंड सिस्टम। हाथों की सफाई के लिए वाश बेसिन तो शुद्ध पेयजल के लिए सबमर्सिबल पंप से जुड़ा नल। कमरों एवं रसोई घर के फर्श टाइल्सयुक्त। यूरिनल पोर्ट और शौचालय। हर क्लास में सीसीटीवी कैमरा भी। थाली धोने के लिए सिंक। सभी बच्चों को बैठने के लिए बेंच और डेक्स। यह किसी प्राइवेट स्कूल का दृश्य नहीं है बल्कि ,जिले के गांव-देहात में संचालित एक सरकारी विद्यालय का दृश्य है। उक्त सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं जिले के मांझागढ़ प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कर्णपुरा अहिरटोली में। इस विद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक व्यवस्था, स्वच्छ परिवेश और अत्याधुनिक सुविधाएं अन्य सरकारी विद्यालयों...