सिमडेगा, अगस्त 14 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत अन्ना महागिरजाघर में सीएलसी छात्रों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन किया गया। मौके पर फा इग्नेश, फा. शैलेश केरकेट्टा और फा. नीलम राकेश मिंज ने क्रूसवीर छात्रों को जीवन एवं समाज निर्माण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताईं। फा इग्नेस ने कहा कि युवा पीढ़ी में सेवा भावना, अनुशासन और आध्यात्मिकता का मेल समाज को एक नई दिशा देता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी अपनाएं। शैलेश केरकेट्टा ने कहा कि क्रूसवीर छात्र सिर्फ़ स्कूल या कॉलेज तक सीमित नहीं हैं। बल्कि वे समाज के हर कोने में रोशनी फैलाने का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने टीम वर्क, समय प्रबंधन और सकारात्मक सोच को सफलता की कुंजी बताया। फा नीलम राकेश मिंज ने कहा कि युवाओं को ...