पटना, मई 11 -- पहलागाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए थे। भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। 9 आतंकी ठिकानों समेत 40 आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि, पाकिस्तान के डीजीएमओ के आग्रह के बाद भारत ने युद्ध विराम को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद सीजफायर की घोषणा हो गई। लेकिन अब इस मामले पर बिहार में सियासत जोर पकड़ रही है। पटना में कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए पोस्टर लगाए हैं। जिसमें लिखा है कि 'मां तुझे सलाम, हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता!' पटना में जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की भी फोटो है। वहीं इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि 'युद्ध विराम हो, लेकिन भारत की शर्तों पर हो।...