नई दिल्ली, फरवरी 24 -- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। हर ओर इसके ही चर्चे हैं और सोशल मीडिया पर क्रिकेट मैच से जुड़े कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो क्लिप बेंगलुरु से सामने आया है, जहां लोगों ने भारत की जीत और विराट कोहली के शतक को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस वायरल वीडियो में उस रोमांचक पल को कैद किया गया, जब पाकिस्तान पर विजय हासिल होते ही पूरे मॉल में लोग अपनी जगह खड़े हो गए। कुछ समय के लिए तो केआर पुरम स्थित यह मॉल पूरी तरह से ठप हो गया था। क्रिकेट फैंस खड़े होकर जोरदार तालियां बजाते और चीयर्स करते नजर आए। यह भी पढ़ें- कोहली का शतक पूरा ना होने देने की PAK कर रहा था साजिश? की थी ये हरकत यह भी पढ़ें- VIDEO: IIT बाबा का निकला 'सॉरी', विराट कोहली के शत...