कौशाम्बी, जुलाई 28 -- सिराथू बीईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने सोमवार को सभी शिक्षकों व शिक्षक संकुल को बधाई दी है। साथ ही बताया कि उनके सहयोग से हर कैटेगरी में सिराथू यू डायस फाइनलाइज करने में टॉप पर है। बीईओ ने शिक्षक व शिक्षक संकुल को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सबसे ज्यादा विद्यालय सिराथू बीआरसी क्षेत्र में हैं। इसके बावजूद शिक्षक व शिक्षक संकुलों के सहयोग से हर कैटेगरी में सिराथू यू डॉयस फाइनलाइज करने में टॉप पर है। आगे बताया कि अभी हमारे पास समय है। पांच दिन में अपना अधिकतम कार्य समाप्त करके इस गति को आगे भी बनाए रखेंगे। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...