वाराणसी, मई 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का आयोजन पहली जून को दो पालियों में होगा। बनारस में बनाए गए 73 केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश बायोमैट्रिक अटेंडेंस दर्ज कराने के बाद ही हो सकेगा। हर कक्ष की निगरानी के लिए ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शुक्रवार को विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में झांसी विश्वविद्यालय के अधिकारियों के लिए जिले के प्रशासनिक अफसरों और नोडल अधिकारी की बैठक हुई। परीक्षा का आयोजक इस वर्ष भी बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी को बनाया गया है। शुक्रवार की शाम चार बजे विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारियों, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, एडीसीपी प्रोटोकॉल सहित सभी केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, नोडल समन्वयक और स्टेटिक मजिस...