हरिद्वार, जून 5 -- हरिद्वार में आज गंगा दशहरे के मौके पर स्नान के लिए हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए थे। इसके लिए 2 सुपर जोन,11 जोन और 27 सेक्टरों में मेला क्षेत्र को बांटा गया है। सभी गंगा घाटों पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीमें भी अलर्ट पर हैं। इसके साथ ही हाइवे पर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई है। हर की पौड़ी घाट,मनसा देवी,चंडी देवी मन्दिरों में तैनात फोर्स को घाटों को निरंतर खाली कराने तथा श्रद्धालुओं को अंतराल से बाहर निकालने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि हाईवे पर रूट डाइवर्जन प्लान के अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था की जाए दबाव न बढ़े। सड़क पर वाहन खड़ा कर जाम लगाने वालों के खिलाफ भी क...