नई दिल्ली, फरवरी 14 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई क्रेटा की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि FY 2025 के पहले 10 महीनों में क्रेटा ने 1,50,000 यूनिट से ज्यादा एसयूवी की बिक्री की। बता दें कि क्रेटा को अप्रैल, 2024 से जनवरी, 2025 के दौरान कुल 1,60,495 नए खरीददार मिले। वहीं, क्रेटा ने बीते महीने 18,000 यूनिट से ज्यादा बिक्री करके देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी भी बनी। आइए जानते हैं इस दौरान क्रेटा (Hyundai Creta) की बिक्री के साथ इसके फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।धांसू फीचर्स से लैस है एसयूवी हुंडई क्रेटा के केबिन में एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइ...