पटना, जुलाई 20 -- विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार का सियासी माहौल गर्म है। राजनैतिक दलों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पॉलिटिकल कुरुक्षेत्र बना दिया है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता विरोधियों पर जुबानी तीर चला रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के एक फेसबुक पोस्ट को बीजेपी ने लपक लिया है। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि अब तो राष्ट्रीय जनता दल भी अपने फेसबुक पर पेज पर लिखने लगा है कि बिहार की दरकार, हर कीमत पर चाहिए केवल भाजपा नीति सरकार। दरअसल, रविवार को राजद के फेसबुक पेज पर दिन के 11.02 बजे एक पोस्ट आया जिसमें लिखा गया- "मजाक बनकर रह गया है बिहार! क्योंकि 20 सालों से यहां है निकम्मी भाजपा नीतीश सरकार! बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल भाजपा नीतीश सरकार!" 11.58 बजे इसे एडिट किया गया लेकिन कुछ गड़बड़ी रह गई। उसके बाद फिर से...