नई दिल्ली, अगस्त 11 -- आपने कई बार राह चलते स्ट्रीट डॉग या घर के पालतू कुत्ते को कुछ खास लोगों पर भौंकते हुए देखा होगा। जबकि उन्हीं कुत्तों के आगे से बाकी लोग भी निकल रहे होते हैं लेकिन कुत्ते ना उन लोगों पर भौंकते हैं और ना ही उनके साथ कुछ करते हैं, क्या आप इसके पीछे की वैज्ञानिक वजह जानते हैं? अगर नहीं, तो आज आपको इस खबर में इसी बारे में जानकारी मिलने वाली है। दरअसल, कुत्तों के बढ़ते आतंक और उनकी वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरतना जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं आखिर क्यों कुछ खास लोगों पर कुत्ते भौंकने लगते हैं।इलाका रखना होता है सुरक्षित कुत्तों में अपने इलाके को सुरक्षित रखने की गहरी भावना होती है। ऐसे में जब कोई अजनबी उनके इलाके में प्रवेश करता है, तो उन्हें लगता है कि वह व्यक्ति उनके घर या परिवार के लिए खतरा ...