नई दिल्ली, जून 8 -- दोस्तों के साथ खून का रिश्ता तो नहीं होता लेकिन ये रिश्ता बेहद ही खास और जरूरी होता है। वैसे तो जब बच्चा मां के पेट में आता है, तभी से उसे भाई,चाचा, मामा जैसे कई रिश्ते मिल जाते हैं। लेकिन एक रिश्ता जो वो खुद से बनाता है वह है दोस्ती का रिश्ता। वैसे तो लाइफ में आप कई लोगों से टकराते हैं जिनमें से कुछ के साथ दोस्ती भी हो जाती है और कुछ दोस्त ऐसे बन जाते हैं जिनके साथ रिश्ता अटूट होता है। आज यानी 8 जून को नेशनल बेस्ट फ्रेंड के दिन हम बता रहे हैं 5 कारण जिन्हें जानकर ये क्लीयर हो जाएगा कि हर किसी को क्यों होती है सबसे अच्छे दोस्त की जरूरत। आप भी जानिए-1) इमोशनल सपोर्ट सबसे अच्छे दोस्त बिना किसी फैसले, आलोचना या शिकायत के आपकी लाइफ में होने वाले उतार-चढ़ाव के दौरान आपका साथ देते हैं। लाइफ के सबसे बड़े और सबसे जरूरी समय में...