बरेली, अगस्त 17 -- आंवला। प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि हर किसान का यूनिट कार्ड बनाया जाएगा, जिसके लिए कार्रवाई चल रही है। उन्होंने आंवला पूर्वी और पश्चिमी समिति पर उर्वरक की उपलब्धता व वितरण संबंधी जानकारी ली। साथ ही पॉस मशीन द्वारा उर्वरक बिक्री में पारदर्शिता रखने का निर्देश दिया। संयुक्त निबंधक सहकारिता राजेश कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बृजेश कुमार परिहार, जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवेंद्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विकासखंड मझगवां राघवेंद्र कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विकासखंड आलमपुर जाफराबाद नीरज बसंत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...