प्रयागराज, सितम्बर 30 -- समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में 11 सीटों पर विधान परिषद चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इलाहाबाद-झांसी स्नातक सीट पर चुनाव के सिलसिले में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने मंगलवार को जार्ज टाउन स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पार्टी के हर कार्यकर्ता को अखिलेश यादव बनकर काम करना होगा। पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए चुनाव में सभी कार्यकर्ता को कड़ी मेहनत करनी होगी। अखिलेश की तरह काम करेंगे तो चुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत पक्की होगी। प्रदेश में छह शिक्षक और पांच स्नातक सीटों का चुनाव होना है। इस चुनाव मे सपा को अधिक सीटें मिलेंगी तो इसका असर 2027 के चुनाव पर होगा और सपा सत्ताधारी पार्टी को हराने में कामयाब होगी। बैठक में एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव ने कहा कि पार्टी मां ...