बलिया, जुलाई 12 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पांच-पांच कम्प्यूटर लैब और पांच केडब्ल्यू का एक जेनरेटर लगाए जाएंगे। इन विद्यालय के बच्चों को खाना खाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए एक बड़ा दैनिक टेबल बनाने का निर्देश भी डीएम ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया। टेबल की चौड़ाई तीन या चार फीट तथा लम्बाई 30 फीट की होगी, जहां एक साथ 30 कुर्सियां लगायी जा सकें। यदि दैनिक टेबल बड़ा हो रहा है तो 15-15 फीट के ही टेबल बनवाए जाएंगे। शनिवार को डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा, कौशल विकास मिशन, तकनीकी शिक्षा सम्बंधी बैठक की। पांच ब्लाकों नवानगर, बैरिया, पंदह, बेरूआरबारी और मुरलीछपरा ब्लाक के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्ह...