जम्मू, नवम्बर 13 -- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जोर देकर कहा है कि हर कश्मीरी मुसलमान आतंकवादी नहीं है। सोमवार को दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद उन्होंने कश्मीरी मुसलमानों पर बढ़ते संदेह के बीच ये बयान दिया है। उन्होंने आशंका जताई है कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद केंद्र शासित प्रदेश के मुस्लिमों के साथ देशभर में भेदभाव बढ़ सकता है। आज सुबह जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने दिल्ली ब्लास्ट की निंदा की और कहा कि कोई भी धर्म इतनी क्रूरता से निर्दोष लोगों की हत्या को उचित नहीं ठहरा सकता। 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई और लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। इस धमाके के तार कश्मीरी डॉक्टरों से जुड़े हैं, जो फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कार्य...