हरिद्वार, जून 5 -- बहादराबाद। आदर्श युवा समिति के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बहादराबाद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना और नई पीढ़ी में हरित चेतना जागृत करना रहा। बेलड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एथल विद्यालय, पीएम श्री विद्यालय, मुंडाखेड़ा कलां में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति में आंवला, नीम, बेल, अमरूद, बरगद, शहतूत, गुलमोहर और अर्जुन के पौधे लगाये गए। इस दौरान हर कक्षा को एक पौधा गोद लेने का संकल्प लिया गया साथ ही प्रभात फेरी भी निकाली गई। कार्यक्रम में गोदरेज कंपनी, रिलैक्सो फुटवियर, ममता संस्था और समिति के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। समिति अध्यक्ष लखबीर सिंह ने इसे भावी पीढ़ियों को समर्पित संकल्प बताया।

हिंदी हिन्दुस्त...