आरा, अक्टूबर 28 -- -व्रतियों ने संतान की दीर्घायु, पारिवार की सुख-समृद्धि और मंगल जीवन की कामना की -व्रतियों ने पारण कर 36 घंटे के निर्जला उपवास का समापन किया, प्रसाद का किया वितरण आरा। निज प्रतिनिधि लोक आस्था का महापर्व छठ उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ मंगलवार को संपन्न हुआ। इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत भी संपन्न हुआ। मंगलवार की सुबह व्रती महिलाओं ने नदी, आहर, पोखर व अन्य जलस्रोत में डुबकी लगाकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया। सूर्य देव से व्रतियों ने संतान की दीर्घायु, पारिवार की सुख-समृद्धि और मंगल जीवन की कामना की। कार्तिक शुक्ल सप्तमी तिथि पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों, तालाबों और जलाशयों में खड़े होकर भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा की। इस अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। व्रतियों ने अर्घ्य अर्पित...