संभल, नवम्बर 28 -- गंगा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे ने बिसारू गांव के एक पूरे परिवार को उजाड़ दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने भी सुना, उसकी रूह कांप गई। गांव के रोहित खड़गवंशी के परिवार की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसकी पत्नी रेनू, बेटा भास्कर, बेटी रिया और छोटे भाई सुनील की पत्नी गीता की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार शाम जब चारों शव पोस्टमार्टम हाउस से गांव पहुंचे तो माहौल चीख-पुकार से भर गया। सड़क के दोनों ओर ग्रामीण खड़े थे और एंबुलेंस के रुकते ही हर आंख नम हो उठीं। चारों शवों को घर पर लगभग पन्द्रह मिनट रखा गया। इस दौरान घर के बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे बिलखते रहे। रोहित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सबसे पीड़ादायक दृश्य तब दिखा जब रोहित, जो अस्पताल से छुट्टी पाकर घर पहुंचा था, अपने परिवार के अंतिम संस्...