गया, मई 7 -- हर एक सुहागिन के सिंदूर की कीमत जानती है सेना - सिंदूर पोछने वालों का भारत यही हश्र करेगा - आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखने से महिलाएं भावुक - बदला गया, प्रधान संवाददाता पहलगाम में आंतकियों की करतूत पूरे विश्व ने देखा। लेकिन भारत लोगों की मौत की बदला चाहता था। पूरे देश ने उस तस्वीर को जिसमें महिला अपने पति के पास बैठी थी, जिन्हें आतंकियों ने गोली मार दी थी। तभी कहा जा रहा था सुहागिनों के सिंदूर का बदला भारत जरुर लेगा। मंगलवार की रात जब भारत ने एयर स्ट्राइक का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' दिया और आतंकियों को मार गिराया तो महिलाओं की आखों में गर्व देखने को मिला। निजी स्कूल संचालिका अलका सिंह बताती है कि आतंकियों ने औरत के सिंदूर को पोछने का काम किया। देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि तुमने औरत के सिंदूर को पोछा है यह...