नई दिल्ली, मई 28 -- Dividend Alert: अमेरिका स्थित 3M कंपनी की भारतीय कंपनी 3M इंडिया लिमिटेड ने बुधवार, 28 मई को Rs.160 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित किया। अंतिम डिविडेंड के साथ कंपनी ने अभी Rs.375 प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी घोषित किया है, जिससे कुल भुगतान Rs.535 प्रति शेयर हो गया है। 3एम इंडिया के बोर्ड ने डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में 25 जुलाई, 2025 तय की है। यह डिविडेंड कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। बता दें कि आज कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 1400 रुपये यानी 4% से अधिक टूटकर 28,760 रुपये पर आ गए थे।3M इंडिया के पिछले डिविडेंड - विशेष डिविडेंड (21 नवंबर 2022) - Rs.850 अंतिम डिविडेंड (26 जुलाई 2023) - Rs.100 विशेष ड...