नई दिल्ली, मई 15 -- Page Industries Q4 Results: भारत में जॉकी और स्पीडो प्रोडक्ट्स का लाइसेंस देने वाली पेज इंडस्ट्रीज ने गुरुवार, 15 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 52% बढ़ गया और यह Rs.164 करोड़ हो गया। जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में Rs.108.20 करोड़ था। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू Rs.1,098 करोड़ रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में दर्ज Rs.992 करोड़ से लगभग 11% अधिक है। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 47,050 रुपये पर पहुंच गए थे।क्या है डिटेल वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) से पहले की आय 43.2% बढ़कर Rs.235.2 करोड़ हो गई। पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर वी.एस. गणेश ने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सप्लाई च...