मुंगेर, जुलाई 14 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लायंस क्लब ऑफ़ जमालपुर लौहनगरी की ओर से बरसाती मौसम शुरू होते ही पर्यावरण संरक्षण महाअभियान काय्रक्रम का शुभारंभ रविवार को स्थानीय जमालपुर मुंगेर पथ स्थित संत पॉल चर्च परिसर से समारोहपूर्वक किया। समारोह की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष लायन रजनी कुमार ने की तथा संचालन पूर्व अध्यक्ष कलम लाल सिडनी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में लायंस के जोन चेयरपर्सन रंजीत प्रसाद व चर्च के फादर फादर जॉय मुर्मू थे। लांयस के कार्यकर्ताओ ने अभियान शुरुआत करीब 100 फलदार, छायादार, तथा औषधीय पौधों में कामिनी, नीम, गुलमोहर , ऑवला, मोहगंनी कनाल, उड़हुल आदि का पौधरोपण किया। तथा इनकी सुरक्षा का सामूहिक रूप से संकल्प लिया। कमल लाल सिडनी ने कहा कि खुशी हो या फिर हो गम का माहौल, एक पौधा जरूर लगाए हम की अभियान को आगे बढ़ावे। उन्होंने ...