नई दिल्ली, जुलाई 19 -- कर्नाटक सरकार ने राज्य में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की है। इसके तहत, हर एक विधायक को 50 करोड़ रुपये दिया गया है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि राज्य सरकार विकास को रफ्तार देना चाहती है। इसके लिए प्रत्येक विधायक के निर्वाचन क्षेत्र के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्होंने बताया कि इस बजट में लगभग 8 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो शासक और विपक्षी विधायकों दोनों को सार्वजनिक कार्य और ग्रामीण विकास के लिए दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- डिजिटल अरेस्ट में शामिल लोग आतंकवादी; बंगाल में 9 को सुनाई गई उम्रकैद की सजा यह भी पढ़ें- दोहरा रवैया मंजूर नहीं, EU को भारत की दो टूक; गुजरात की कंपनी पर लगाया प्रतिबंध हालांकि, राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने इस पर सवाल उठाए हैं। इसने आरोप लगाया कि...