भभुआ, दिसम्बर 24 -- घर और विद्यालय के बीच सार्थक संवाद को मजबूत करने के लिए हुई चर्चा स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता व शैक्षणिक सामग्री की प्रदर्शनी पर रहा विशेष जोर (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। शिक्षा विभाग के निर्देशपर 'हर एक बच्चा-श्रेष्ठ बच्चा' थीम को केंद्र में रखते हुए जिले के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी हुई। इस दौरान शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बच्चों के सर्वांगीण विकास से जुड़े शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य घर और विद्यालय के बीच संवाद व सहयोग को सशक्त बनाना रहा, ताकि बच्चों की पढ़ाई, व्यवहार और स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का समय रहते समाधान किया जा सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार डीएन...