मुंगेर, अक्टूबर 31 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि छठ समाप्ति के तीसरे दिन गुरुवार को भी जमालपुर स्टेशन की टिकट काउंटर, प्लेटफार्म और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ती रही। ज्योंहि ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या दो पर आयी, आनंदविहार जाने के लिए यात्रियों का रैला चल पड़ा। पूरा प्लेटफार्म पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी थी। ट्रेन रुकते ही कोच में चढ़ने को लेकर आपाधापी की स्थिति बनी गई। करीब पांच मिनट तक समय के अनुसार ट्रेन रुकी, लेकिन कुछ यात्री नहीं चढ़ पाए थे। यह देख, पूर्व रेलवे डीजल शेड के सीनियर डीएमई केके दास व उनकी टीम ने चालक व गार्ड को ट्रेन ठहराव में थोड़ी बहुत बढ़ाने का आदेश दिया। इससे शेष यात्री आराम से कोच में प्रवेश कर गए। इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव नयन अपनी टीम के साथ भीड़ भाड़ नियंत्रित को लेकर माइकिंग की,...